IBPS Clerk Admit Card 2022 (आईबीपीएस क्लर्क प्री एग्जाम एडमिट कार्ड) – Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) के द्वारा Clerk CWE -XII के 6035 रिक्त पदों के लिए भर्ती का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए आवेदन तिथि 01 जुलाई से 21 जुलाई 2022 तक थी । बहुत बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया । IBPS के द्वारा Clerk CWE -XII की Pre Exam का आयोजन 28th अगस्त, 03rd, and 04th September 2022 को आयोजित की जाएगी। जिसके एडमिट कार्ड के लिए उमीदवार को और इन्तजार करना पड़ सकता है।
IBPS Clerk Admit Card kab Aayege
विभाग द्वारा आमतौर पर एग्जाम से 7 से 8 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किये जाते है तो इस आधार पर IBPS विभाग द्वारा क्लर्क pre एग्जाम के एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले अपनी आधिकारिक साइट पर ऑनलाइन जारी किये जा सकते है।
जो उमीदवार IBPS Clerk की pre एग्जाम के Admit Card डाउनलोड करना चाहते है उनके लिए हमने उन को आधिकारिक वेबसाइट का सीधा लिंक निचे दिया हुवा है। जिस पर विजिट कर अभियर्थी परीक्षा के एडमिट कार्ड की जांच कर सकते है। एडमिट कार्ड देखने के लिए हमने आपको डायरेक्ट लिंक भी निचे उपलब्ध करा दिया है।
आईबीपीएस क्लर्क (IBPS Clerk) की एग्जाम से समन्धित कुछ महत्वपूर्ण जानकारिया
Origination Name | Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) |
Name of Post | Clerk CWE -XII |
No. of Vacancy | 6035 Posts |
Selection Process | Preliminary Exam Mains Exam Interview |
Application Submission Date | 01 जुलाई से 21 जुलाई 2022 |
Pre Exam Date | 28th August, 03rd, and 04th September 2022 |
Article Category | Admit Card |
Mains Exam Date | 08 October 2022 |
Official Website | www.ibps.in |
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती मैन एग्जाम कब होगी
IBPS के द्वारा Clerk CWE -XII की Pre एग्जाम आयोजित करने के बाद जो उमीदवार इस एग्जाम में सेलेक्ट होंगे। उन चुनिन्दा उमीदवारो की mains exam आयोजित की जाएगी। संभावित सुचना के अनुसार विभाग द्वारा 08 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। मैन एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आपको इस पोस्ट के माध्यम से सूचित कर फिया जायेगा। एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक निचे उपलब्ध करा दिया जायेगा।
IBPS Clerk भर्ती के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तिथियां
Admit Card Released Date – one Week Before Exam
Pre Exam Date – 28th August, 03rd, and 04th September 2022
Mains Exam Date – 08 October 2022
यहाँ से देखे IBPS Clerk भर्ती के एडमिट कॉर्ड कैसे चेक करना है ?
- सर्वप्रथम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (www.ibps.in)पर जाना होगा
- इसके पश्चात् आपको होम पेज पर New Events नाम का सेक्शन दिखेगा ।
- इसमें आपको IBPS Clerk भर्ती एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लीक करे ।
- अब आपकी पर्सनल कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।
- सबमिट पर क्लिक करना है।
- कुछ ही सेकंड पश्चात् आपका Admit Card आपके स्क्रीन पर आ जायेगा ।
- Admit Card को पीडीऍफ़ के रूप में सेव कर सकते है।
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के एडमिट कार्ड चेक करने लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक्स
Admit Card Direct Link | Available Soon |
Official Website | www.ibps.in |
IBPS Clerk भर्ती के एडमिट कॉर्ड से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब
Q. IBPS Clerk Admit Card 2022 Kab Aayega ?
Ans. one Week Before Exam
Que. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?
Ans. एडमिट कार्ड को आप परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.ibps.in) से कर सकते है। ऊपर आपको सम्पूर्ण जनकारी दी गयी है।
Q.आईबीपीएस क्लर्क भर्ती की मैन एग्जाम कब होगी ?
Ans. 08 October 2022